29 Mar 2024, 02:41:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

14000 रन बनाने वाले क्रिस गेल का अब ये है अगला टारगेट, किया खुलासा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2021 3:58PM | Updated Date: Jul 13 2021 3:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सेंट लूसिया। T20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया है। क्रिस गेल दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन बना लिए हैं। इतनी बड़ी संख्या में टी20 क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का कहना है उनमें रनों की भूख अभी भी बाकी है। गेल ने ये भी बताया है कि टी20 क्रिकेट में अब उनका अगला लक्ष्य क्या होने वाला है। बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में 38 गेंदों पर सात छक्कों और 4 चौकों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली। इसी के दम पर वे अपनी टीम को मैच और सीरीज में जीत दिलाने में सफल रहे। इस पारी के दौरान 29वां रन बनाते हीं गेल पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे किए। उन्होंने देश के लिए 14वां T20 अर्धशतक भी जड़ा।
 
क्रिस गेल ने मैच के बाद कहा, "14000 T20 रन बनाना अच्छी उपलब्धि है। मैं अपने लिए एक नया टारगेट सेट करता हूं और अब मैंने 15000 रन बनाने का सोचा है। यह जानना सुखद है कि मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने T20 में 14000 रन बनाए हैं, विशेषकर अर्धशतक और जीत के साथ। अभी काफी कुछ करना बाकी है और मैं इसमें सक्षम हूं। मुझमें रन बनाने की भूख अभी भी है। यह अच्छा है कि मैं रन बना सका, क्योंकि पिछले कुछ समय से मेरा बल्ला खामोश था। मैं खुश हूं कि ऐसा कर सका लेकिन यह मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों के बिना संभव नहीं था जो मुझे प्रेरित करते हैं। गेल ने टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड की भी तारीफ की। हालांकि, वे इस सीरीज अब तक नहीं खेल पाए हैं। उनकी अनुपस्थिति में निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे हैं और टीम को जीत पर जीत दिला रहे हैं। वहीं, क्रिस गेल ने पोलार्ड को लेकर कहा, "कप्तान किरोन पोलार्ड ने मुझे याद दिलाया कि बस वहां जाकर खुद का खेल खेलो और मुझे खुशी है कि मैं इस मैच में ऐसा कर सका।"
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »