20 Apr 2024, 00:47:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Cricket: इंडिया-श्रीलंका ODI व T20 सीरीज का बदल गया समय, जानिए New Schedule

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2021 9:08PM | Updated Date: Jul 10 2021 9:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। BCCI ने इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले 3-3 मैचों की ODI व T20 सीरीज के New Schedule का एलान कर दिया है। BCCI के इस New Schedule को जारी किए जाने से पहले बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि दोनों देशों के बीच आयोजित किए जाने वाले इस क्रिकेट सीरीज को 18 जुलाई से खेला जाएगा। BCCI ने Tweet करते हुए इस नए शेड्यूल का एलान किया।  New Schedule के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच पहला ODI मुकाबला 18 July को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 20 July जबकि तीसरा वनडे मुकाबला अब 23 जुलाई से खेला जाएगा। पहले इस वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी। वहीं टी20 सीरीज के तीनों मैचों की बात करें तो पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे। 
 
भारत-श्रीलंका ODI व T20 सीरीज का New Schedule-
 
18 July - पहला वनडे, कोलंबो
 
20 July - दूसरा वनडे, कोलंबो
 
23 July - तीसरा वनडे, कोलंबो
 
25 July - पहला T20, कोलंबो
 
27 July - दूसरा T20, कोलंबो
 
29 July - तीसरा T20, कोलंबो
 
श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कदम BCCI और श्रीलंका क्रिकेट ने मिलकर उठाया है। वहीं BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि, हमारी मेडिकल टीम श्रीलंका में डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में है और साथ में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही है जो श्रृंखला को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में दोनों देश अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हम कुछ रोमांचक क्रिकेट के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया की बात करें तो वो कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में खिलाड़ी सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं शिखर धवन को पहली बार इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच सभी 6 मैच कोलंबो को प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »