25 Apr 2024, 16:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WI vs AUS: टी 20 में गेंदबाज ने फिर मचाई तबाही, 4 ओवर में चटका डाले 4 विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2021 8:07PM | Updated Date: Jul 10 2021 8:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी 20 मैच में क्रिकेट के कई रोमांचक नजारे देखने को मिले। इस मैच में जहां एक ओर आंद्रे रसेल ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 28 गेंदों में 51 रन ठोक डाले, तो वहीं गेंदबाजी में ओबेड मैक्कॉय ने गदर मचा दिया।

आलम ये रहा कि मैक्कॉय और हेडन वॉल्श जूनियर ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ डाली। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज टीम महज 16 ओवर में 127 रन पर ऑल आउट हो गई।

मैक्कॉय ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। उन्होंने जोश फिलिप को महज 1, एश्टन अगर को 1, मिचेल स्टार्क को 3 और जोश हेजलवुड को बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर रवाना कर दिया। मैक्कॉय की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टी 20 में मैक्कॉय लगातार तूफान मचाते नजर आ रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी 20 मैच में मैक्कॉय ने तूफानी गेंदबाजी से गदर मचाते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटका डाले थे। वेस्ट इंडीज भले ही ये मैच एक रन से हार गया, लेकिन मैक्कॉय की गेंदबाजी ने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली थी।

हेडन वॉल्श जूनियर ने चटकाए 3 विकेट

विंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वॉल्श ने मिशेल मार्श को 51, बेन मैक्डर्मोट को 2 और डेन क्रिस्टियान को 10 रन पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में किस तरह वापसी करती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »