25 Apr 2024, 23:32:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया के क्रिकेटर जडेजा ने फैलाई गंदगी, बिल से खुला राज, लगा जुर्माना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2021 12:03AM | Updated Date: Jun 29 2021 11:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली. आमतौर पर आपने क्रिकेट खिलाड़ियों, अभिनेताओं को गंदगी ना फैलाने का संदेश देते हुए देखा होगा लेकिन अगर इन्हीं सेलेब्स में से कोई गंदगी फैलाने का दोषी पाया जाए तो इससे शर्मनाक बात क्या होगी. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) गांव में गंदगी फैलाने के दोषी पाए गए और उनपर 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लग गया.

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को नॉर्थ गोवा के नाचिनोला गांव में गंदगी फैलाने का दोषी पाया गया है. बता दें अजय जडेजा का बंग्ला अल्डोना में है और पड़ोसी गांव के सरपंच के मुताबिक इस पूर्व क्रिकेटर ने अपना कचरा नाचिनोला गांव में फेंका. नाचिनोला गांव के सरपंच ने जानकारी दी कि अजय जडेजा ने बिना कोई बहस किए 5 हजार रुपये का जुर्माना दे दिया. बिल से पकड़े गए जडेजा!

सरपंच त्रुप्ति बांडोडकर ने बताया, 'हम गांव में गंदगी से तंग आ गए हैं. बाहर का कचरा भी गांव में फेंका जा रहा है. हमने कुछ युवाओं को गांव का कचरा साफ करने के लिए भेजा और साथ ही उन्हें कचरा फेंकने वाले के बारे में पता करने के लिए भी कहा. एक कचरे के बैग से अजय जडेजा के नाम का बिल निकला. हमने उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. इसके बाद जडेजा ने जुर्माना भरने की बात कही.' सरपंच आगे बोले, 'हमें गर्व है कि हमारे गांव में इतने मशहूर क्रिकेटर रहते हैं लेकिन इन लोगों को कचरा नहीं फैलाने के नियम मानने चाहिए.'

अजय जडेजा का करियर

50 साल के अजय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले. जडेजा ने वनडे में 6 शतकों की मदद से 5359 रन बनाए. वहीं टेस्ट में वो 26.18 की औसत से 576 रन ही बना सके. जडेजा फिलहाल क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर नजर आते हैं और वो कमेंट्री में हाथ आजमाते रहते हैं.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »