25 Apr 2024, 15:35:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

VVS लक्ष्मण और इयान बिशप ने बताया WTC फाइनल में कितने गेंदबाजों के साथ खेले टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2021 5:15PM | Updated Date: Jun 15 2021 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया को ICC WTC Final में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। शुक्रवार 18 जून को यह महामुकाबला शुरू होने वाला है। इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों टीमें ICC के इस पहले टेस्ट के वर्ल्ड के फाइनल को खेलने वाली है। पहली बार यह खिताब अपने नाम करने के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद। पूर्व भारतीय दिग्गज VVS लक्ष्मण फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो इसपर अपनी राय दी। टीम इंडिया की टीम इस वक्त बेहद मजबूत नजर आ रही है। 

कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के सामने प्लेइंग इलेवन तय करना चुनौती होगी। पूर्व क्रिकेटर VVS स्टार स्पोर्ट्स के WTC  Final से पहले शो में अपनी प्लेइंग इलेवन बताई। टीम को लेकर वीवीएस ने कहा कि वह 5 गेंदबाज के साथ उतरना चाहेंगे। टीम में 2 स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को जगह देना चाहेंगे। 3 तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी होंगे।
 
वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी वीवीएस की टीम को ही अपनी टीम बताया। उन्होंने प्लेइंग इलेवन के सवाल पर कहा कि वीवीएस की टीम क्या है वह नहीं जानते लेकिन वह दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज के साथ जाने की सलाह देंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अब तक जैसा शानदार प्रदर्शन किया है वो लाजवाब है। विदेशी धरती पर इशांत के पास लंबा अनुभव है। वहीं मोहम्मद शमी की जो सटीक गेंदबाजी है खासकर उनकी सीम पोजिशन कमाल की है। आगे बिशप का कहना था कि अगर अश्विन और जडेजा दोनों खेलते हैं तो बल्लेबाजी में गहराई आएगी। रिषभ पंत अच्छी लय में हैं वह छह नंबर पर आएंगे इसके बाद जडेजा सातवें नंबर पर फिर अश्विन तो बल्लेबाजी में भारत अच्छा कर सकता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »