24 Apr 2024, 09:13:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कामरान अकमल ने की BCCI की तारीफ, कही ये बड़ी बात...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2021 5:13PM | Updated Date: May 30 2021 5:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अपने देश में क्रिकेट का ढांचा देखकर पाकिस्तान के क्रिकेटरों को पता चलता है कि इंडिया किस तरह से नए नए और अच्छे क्रिकेटर बना रहा है और पाकिस्तान पिछड़ रहा है। अब कामरान अकमल ने भी इस को मान लिया है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि BCCI इस समय अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है, क्योंकि उसने कभी भी टेस्ट क्रिकेट से समझौता नहीं किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकट इसलिए इतना आगे बढ़ रहा है क्योंकि उसके पूर्व क्रिकेटर भी इसके विकास से जुड़े हुए हैं। कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इडिया दने कभी भी अपने टेस्ट क्रिकेट से समझौता नहीं किया। स्कूल के स्तर पर भी भारत के पास दो दिवसीय और तीन दिवसीय क्रिकेट है। आज उनके पास 50 खिलाड़ियों का पूल है क्योंकि भारतीय क्रिकेट ने टेस्ट क्र्रिकेट को काफी अहमियत दी है। 

कामरान अकमल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के तमाम दिग्गजों में एमएस धोनी को छोड़कर कोई भी सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास नहीं लिया है। अन्य सभी ने बतौर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला है। इससे हमें उनके दृष्टिकोण का एक अच्छा विचार मिलता है। टीम कैसे बनाई जाए, भारतीय सेट-अप में खिलाड़ियों को कैसे लाया जाए। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने साथ ही कहा कि क्रिकेट में भारत की सफलता के पीछे काफी हद तक राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का अहम योगदान रहा है।
 
कामरान अकमल ने कहा कि टीम इंडिया के माइंडसेट के लिए फुल क्रेडिट। 90 के दशक के सभी भारतीय दिग्गजों को देखें  राहुल द्रविड़ से लेकर अनिल कुंबले से लेकर वीवीएस लक्ष्मण तक  ये सभी किसी न किसी तरह से भारतीय क्रिकेट से जुड़े हैं। इससे नई पीढ़ी को मदद मिल रही है। और यह सिर्फ आईपीएल के लिए नहीं है बल्कि वे घरेलू क्रिकेट पर भी नजर रखते हैं, चाहे वह वीरेंद्र सहवाग हो या युवराज सिंह। कामरान अकमल बोले कि भारत ने अपना ब्रांड का क्रिकेट नहीं बदला है, लेकिन उन्होंने अपने मौजूदा स्तर को ऊंचा किया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »