26 Apr 2024, 03:56:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

IPL 2021: सितंबर- अक्टूबर से UAE में होगा शेष IPL, शेड्यूल के लिए करना होगा इंतजार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2021 4:13PM | Updated Date: May 29 2021 4:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। IPL  2021 के शेष बचे मैचों को लेकर आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया गया है। BCCI की SGM में बड़ा फैसला ये हुआ कि IPl 2021 के शेष मैच अब  संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे। BCCI ने शनिवार को अब से कुछ देर पहले इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। BCCI ने एक बयान में कहा है कि BCCI ने इंडिया में मानसून के मौसम को देखते हुए IPL 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की शनिवार को घोषणा की। इससे पहले IPL 2020 का पूरा सीजन ही UAE  में हुआ था और कोरोना महामारी के बीच भी UAE ने दुनिया के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया था। इसकी हर किसी ने तारीफ भी की थी।

 
BCCI की ओर से कहा गया है कि IPL 2021 पर फैसला शनिवार को आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लिया गया, जहां सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की। BCCI साथ ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 वल्र्ड कप को लेकर बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी बात करेगा। बयान में आगे कहा कि बीसीसीआई की एसजीएम ने पदाधिकारियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर उचित फैसला लेने के लिए आईसीसी से समय बढ़ाने का अनुरोध किया है। ICC की बैठक एक जून को होनी है और माना जा रहा है कि ICC T20 विश्व कप को लेकर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अब बीसीसीआई निर्णय लेने के लिए वक्त मांग रही है, इसलिए हो सकता है अभी आखिरी फैसला न हो सके। 
 
IPL 2021 कोरोना वायरस के कारण टाल दिया गया था। जब IPL सस्पेंड किया गया, उस वक्त IPL के 29 मैच हो चुके थे और 31 मैच बाकी थे! अब यही बचे हुए मैच UAE में होंगे। हालांकि अभी तक BCCI ने चे हुए मैच का पूरा शेड्यूल तो जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि 18 सितंबर से बचे हुए मैच शुरू हो सकते हैं। टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है और वहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैच भी खेल जाने हैं. हो सकता है कि भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलकर सीधे UAE ही पहुंचें। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »