19 Apr 2024, 12:39:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

WTC Final: न्यूजीलैंड को भारतीय टीम के इस युवा बल्लेबाज से लगता है डर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2021 6:11PM | Updated Date: May 24 2021 6:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

खेल। अगले महीने जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल होना है। 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन में होने वाले इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) आपस में भिड़ेंगे। टेस्ट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी (ICC) की ओर से 2019 में इसकी शुरुआत की गई थी। इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जोर्गेनसन (Shane Jurgensen) ने भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पंत उनके लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।

शेन जुर्गेंसन ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत एक बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपने दम पर खेल को बदल सकते हैं। हमने देखा कि उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ कितना अच्छा प्रदर्शन किया। वह बेहद सकारात्मक सोच वाला खिलाड़ी है। उसका विकेट लेना बेहद जरूरी है और वह इसके लिए अवसर भी देता है।' उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने, शांत रहने और पंत के लिए रन बनाना जितना संभव हो उतना मुश्किल करने की जरूरत है। वह खुलकर खेलने वाला बल्लेबाज है और जब वो फॉर्म में हो तो उसे रोकना मुश्किल होता है। इसे हमें ध्यान में रखना चाहिए।'

जेमिसन और कोहली के बीच मुकाबला

वहीं न्यूजीलैंड के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जेमिसन जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन जुर्गेंसन ने युवा जेमीसन की तारीफ की। काइल जेमिसन आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने कहा, 'जेमिसन आरसीबी में विराट के साथ खेल चुके हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने एक दूसरों से बात की होगी, जो संभावित रूप से इस फाइनल में देखने को मिलेगा। दिलचस्प समय आने वाला है। मुझे यकीन है कि काइल को देखना बहुत अच्छा होगा। उनका टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है। फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने से हमें अच्छी तैयारी करने का मौका मिला है।'

भारत के पास अच्छे गेंदबाज

इसके साथ ही भारत के गेंदबाजी आक्रमण पर शेन जुर्गेंसन ने कहा, 'भारत के पास चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है। उनके पास बहुत सारे गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध हैं। हम जसप्रीत बुमराह से लेकर शार्दुल ठाकुर तक का सामना कर सकते हैं। शार्दुल एक शानदार ऑलराउंडर हैं और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।' उन्होंने कहा कि मोहदम्म सिराज भी शानदार फॉर्म में हैं। यहां तक कि उनके स्पिनर भी कमाल की लय में नजर आ रहे हैं। यह एक शानदार टेस्ट गेंदबाजों का ग्रुप है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »