18 Apr 2024, 21:26:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, कोरोना से उबरने के बाद जुड़ेगा ये खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2021 8:41PM | Updated Date: May 22 2021 8:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अगले महीने टीम इंडिया ICC WTC और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जाएगी। इस बीच टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है। जानकारी के अनुसार, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबरने के बाद जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।

वह बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सोमवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे। कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। हाल ही प्रसिद्ध ने अपने इंस्टाग्राम पर कोविड से उबरकर जल्द टीम इंडिया में शामिल होने की बात कही थी। कहा जा रहा है कि वह 23 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे।"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज कृष्णा लीग के 14वें सीजन के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले केकेआर के उन चार खिलाड़ियों में से एक थे। लीग को बायो-बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

कृष्णा के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अर्जन नागवासवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें स्टैंडबाय क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं। कृष्णा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

विराट कोहली कप्तान, अजिंक्य रहाणे उपकप्तान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश को जगह दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही जगह दी जाएगी। जबकि अभिमन्यू ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अरजान नागवास्वाला को स्टेंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »