18 Apr 2024, 23:05:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दीपक चाहर ने धोनी को दिया सफलता का श्रेय, बताया माही ने कैसे दिया साथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2021 2:23PM | Updated Date: May 22 2021 2:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में से एक है। पिछले कुछ सालों से दीपक चाहर सीएसके की टीम का बेहद ही अहम हिस्सा बने हुए हैं। दीपक चाहर ने पावर प्ले में अपनी सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। चाहर का कहना है कि धोनी ने ही उन्हें काबिलियत का एहसास करवाया।

दीपक चाहर को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में जगह मिलने की संभावना है। चाहर ने कहा, " माही भाई ने मुझे पॉवरप्ले गेंदबाज बनाया। वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि तुम एक पॉवरप्ले गेंदबाज हो। मैच का पहला ओवर वह ज्यादातर मुझे ही देते हैं। मुझे उनके द्वारा बहुत डांटा गया, लेकिन मैं उन बातों को जानता हूं और उस मार्गदर्शन से मुझे भी बहुत फायदा हुआ है। मुझे एक गेंदबाज के रूप में विकसित होने में मदद मिली है।"

चाहर ने आईपीएल 2021 में नई गेंद से गेंदबाजी की थी और कई विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने दो बार चार-चार विकेट भी लिए। उन्होंने कहा, " माही भाई की कप्तानी में खेलना शुरू से ही मेरा सपना था। उनकी कप्तानी में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। मैं उनके मार्गदर्शन में अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले गया हूं। '

चाहर ने कहा है कि धोनी ने हमेशा उनका साथ दिया है। स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, 'धोनी ने हमेशा मेरा साथ दिया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारी कैसे लेनी है। सीएसके में ऐसा कोई नहीं है जो पावरप्ले में तीन ओवर फेंके। मैं ऐसा माही भाई की वजह से करता हूं। टीम के लिए पहला ओवर फेंकना आसान काम नहीं है। समय के साथ मैंने सुधार किया है और सीखा है कि रनों के गति को कैसे नियंत्रित किया जाए, खासकर टी-20 मैचों में।"

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »