29 Mar 2024, 00:33:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

KKR के सभी खिलाड़ी अहमदाबाद के होटल में क्वारंटीन, हर दिन होगा कोरोना टेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2021 5:45PM | Updated Date: May 3 2021 5:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरी टीम सख्त बायो बबल नियमों का पालन कर रही है। खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को अब तक यह नहीं पता चला है कि टीम के दो खिलाड़ी सख्त बायो बबल के बावजूद संक्रमित कैसे हो गए। पिछले दिनों देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद अब तक कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का यह सीजन छोड़कर वापस जा चुके हैं।

एबीपी न्यूज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक केकेआर के सभी खिलाड़ियों को अहमदाबाद में एक होटल में क्वारंटीन कर दिया गया है। टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का अगले एक सप्ताह तक हर दिन कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बीसीसीआई, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और फ्रैंचाइजी मालिक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह संक्रमण और न फैले।

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने सोमवार दोपहर एक बयान जारी किया। जिसमें कहा, 'केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आईपीएल ने KKR-RCB के बीच 3 मई को होने वाले मैच को रीशेड्यूल किया है। वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर पिछले चार दिनों में तीसरे राउंड की टेस्टिंग के दौरान संक्रमित मिले। टीम के अन्य खिलाड़ियों की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन दिनों खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मेडिकल टीम लगातार इनके संपर्क में है और इनकी हेल्थ की निगरानी कर रही है।'

खिलाड़ियों के मूवमेंट की हो रही निगरानी

केकेआर कैंप के एक सदस्य ने एबीपी से फोन पर बातचीत के दौरान नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'हम इस समय बहुत घबराए हुए हैं। हम सभी बायो बबल के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। पिछली बार की तरह बीसीसीआई ने हमें जीपीएस एक्टिवेटेड चिप दी है, जिसे हमें हर समय साथ रखना होगा। इस समय सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मूवमेंट पर 24X7 सख्ती से निगरानी की जा रही है। इसलिए इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि उन दोनों खिलाड़ियों ने किसी भी नियम का उल्लंघन किया है।'

थ्री-लेयर सिक्योरिटी में हैं सभी खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, 'होटल के अन्य लोग भी सेल्फी या ऑटोग्राफ के लिए खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच सकते। हम बायो बबल में थ्री-लेयर सिक्योरिटी में हैं, जहां कई व्यक्ति हमारी निगरानी कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि वे बायो बबल के भीतर प्रभावित हुए, जिसमें उनकी खुद की कोई गलती नहीं थी। हो सकता है कि यह संक्रमण स्टेडियम में हमारे होटल या ड्रेसिंग रूम को सैनिटाइज करने वाले लोगों के जरिए फैला हो। हमें उन नियमों के बारे में पता नहीं है, जिन्हें उन्हें बायो बबल में उन्हें फॉलो करना है। हम स्थिति को देखकर चिंतित है। होटल में सभी लोगों को उनके कमरे में क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है। अब हर दिन कोविड का टेस्ट किया जाएगा।'

पैट कमिंस के संक्रमित होने की आशंका

पैट कमिंस के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन केकेआर के एक सदस्य ने कहा कि फूड पॉइजनिंग के कारण ऑस्ट्रेलियाई पेसर कमिंस का पेट खराब हो गया है। केकेआर के एक सदस्य ने बताया, 'हम अपने होटल की छत पर खाना खा रहे थे, जिस दिन अहमदाबाद में रेत का तूफान आया था। इसके बाद किसी भी तरह की फूड पॉइजनिंग हो सकती है।'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »