24 Apr 2024, 07:07:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

BCCI ने IPL टीमों को किया आश्वस्त, कहा बायो-बबल में आप पूरी तरह से सुरक्षित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 28 2021 12:07AM | Updated Date: Apr 28 2021 12:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी आठ आईपीएल टीमों को आश्वस्त किया है कि वे बायो-बबल में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं बीसीसीआई ने साथ ही टीमों से कहा है कि वे इस बार जीतने के लिए नहीं खेलेंगे, बल्कि इससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण मानवता के लिए खेलेंगे।

बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर एक की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है। उसने यह भी पुष्टि की है कि भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के बावजूद आईपीएल होगा और निर्धारित 30 मई को समाप्त होगा। बीसीसीआई आईपीएल के शेष हिस्सों के लिए बायो-बबल को मजबूत कर रहा है।  

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई देशों की ओर से भारत पर यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के साथ विभिन्न टीमों के कई विदेशी खिलाड़यिों ने घर वापस लौटने का विकल्प चुना है, क्योंकि उनके सामने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद घर वापस लौटने और कई सवाल खड़े हैं।

बीसीसीआई के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने मंगलवार को सभी आईपीएल टीमों को ईमेल भेज कर उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ आईपीएल बायो-बबल को बरकरार रखने के लिए उठाए जाने वाले एहतियाती कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। 

अमीन ने ईमेल में कहा, ‘‘मैं आपको ऐसे समय में पत्र लिख रहा हूं जब भारत को अपनी स्वास्थ्य सेवा को बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर जारी है, हम समझते हैं कि भारत में सामान्य स्थिति और कुछ क्रिकेटरों की वापसी के बारे में कुछ आशंकाएं और चिंताएं हैं।’’ 

अमीन ने फ्रेंचाइजियों से कहा, ‘‘हम खिलाड़यिों द्वारा लिए गए फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं और हर तरह से उनका समर्थन करते हैं। साथ ही हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आप बायो-बबल के अंदर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी भी आशंका और चिंताओं को दूर करने के लिए हम टूर्नामेंट में सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपने बायो-बबल को और मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में, हमने अतिरिक्त सतर्क रहने के लिए अपने बायो-बबल में टेस्ट को बढ़ाया है। हर पांच दिन में निर्धारित टेस्ट के बजाय अब हम हर दो दिन में एक टेस्ट करते हैं। इसके अलावा पहले हमने टूर्नामेंट में आपके संबंधित होटलों के बाहर से भोजन वितरण की अनुमति दी थी, लेकिन अब इन विशेषाधिकारों को भी वापस ले लिया गया है।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »