19 Apr 2024, 06:27:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Virat Kohli के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे DC कप्तान Rishabh Pant

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 27 2021 12:10AM | Updated Date: Apr 27 2021 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी कप्तान विराट कोहली के सामने मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। 

दिल्ली की टीम पांच मैचों में चार जीत आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरु इतने ही अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। कल का मुकाबला जीतने वाली टीम पहले स्थान पर पहुंच जायेगी। दिल्ली को इस मुकाबले में अपने प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना उतरना होगा जो अपने परिवार में कोरोना की परेशानी के चलते फिलहाल टूर्नामेंट से हट गए हैं। 

कल हुए मुकाबलों में में बेंगलुरु को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 69 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस साल के पहले सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर मात दी थी। दिल्ली और हैदराबाद ने 20 ओवर में एक बराबर 159 रन बनाये थे जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर एक रन निकालकर जीत अपने नाम की। 

बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ मुकाबले की गलतियों से बचाना होगा जिसमें आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20वें में 37 रन ठोककर अपनी टीम चेन्नई को 191 रन तक पहुंचाया था और फिर तीन विकेट निकालकर बेंगलुरु को घुटने के बल ला दिया था। बेंगलुरु नौ विकेट पर 122 रन ही बना सकी। बेंगलुरु को इस तरह चार जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा। 

इस हार में बेंगलुरु के शीर्ष तीन बल्लेबाज कप्तान विराट आठ, ग्लेन मैक्सवेल 22 और एबी डिविलियर्स चार रन बनाकर आउट हो गए थे। इस सत्र में सम्भवत: यह पहला मौका था जब तीनों बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु को देखना होगा कि उसके ये शीर्ष बल्लेबाज इतना सस्ते में न निपटे। बेंगलुरु के भी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि इनके लौटने का इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि रिचर्डसन एक मैच खेले जबकि जम्पा को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »