24 Apr 2024, 03:41:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला मुकाबला नहीं, टूर्नामेंट जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण: रोहित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 10 2021 5:28PM | Updated Date: Apr 10 2021 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। आईपीएल 2021 सत्र के शुक्रवार को सीजन ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आखिरी गेंद पर  शिकस्त खाने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात टूर्नामेंट जीतना है, न कि पहला मैच। रोहित ने कहा, ‘‘ टीम ने शानदार प्रयास किया। अंत तक अच्छी टक्कर दी। मुझे लगता है कि हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी उस हिसाब से हम 20 रन कम बना पाए। हमने मैच में दबाव में आकर कुछ गलतियां की। मार्को जेनसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिसे हमने किसी भी स्थिति में गेंदबाजी करने के लिए चयनित किया है। जब एबी डिविलर्स और डेनियल क्रिश्चियन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हम विकेट लेना चाहते थे, यही कारण है कि हम बुमराह और बोल्ट को लेकर आए, दुर्भाग्य  से यह योजना काम नहीं आई। निश्चित रूप से यह बल्लेबाजी करने के लिए आसान पिच नहीं है।
 
हमें परिस्थितियों की पहचाना और उसके हिसाब से खेल खेलना होगा। ’’ हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने  कहा, ‘‘ एबी शानदार थे। उन्हें एक घर मिल गया है। अनुमान लगा कर तो आप कह सकते हैं कि तेजी से बल्लेबाजी करने में समय लगता है, लेकिन टीम में कई नए चेहरे हैं। काफी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे और हमारे पास एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने का समय नहीं था। यह उन टीमों के लिए मुश्किल हो सकता है जिनके पास शानदार घरेलू रिकॉर्ड है लेकिन यह तटस्थ स्थानों पर खेलने की  चुनौती है। बहरहाल हम भाग्यशाली हैं कि हम आईपीएल खेल पा रहे हैं और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान लाए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »