25 Apr 2024, 16:53:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों के लिए एनसीए ने आयोजित किया लेवल टू कोचिंग कोर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2021 12:02AM | Updated Date: Mar 24 2021 12:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने 75 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों के लिए टू फास्ट ट्रैक लेवल टू कोर्स आयोजित किया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इस कोर्स में ऋषिकेश कानित्कर, अभिनव मुकुंद, रमेश पोवार,वसीम जाफर, सरनदीप सिंह, देवाशीष मोहंती, विनय कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी और रोबिन उथप्पा जैसे क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।

कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन कोर्सां का आयोजन किया गया। कोर्स के पहले चरण को चार दिन में ऑनलाइन पूरा कर लिया गया, जिसके बाद दूसरा चरण एनसीए में आयोजित हुआ जो चार दिन तक चला। इन कोर्सां में कई विषय शामिल किए गए, जिनमें कौशल अधिग्रहण, तेज गेंदबाजी में एप्लाइड बायोमैकेनिक्स, स्पिन गेंदबाजी, बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग, सामाजिक एवं व्यक्तिगत क्षमता का निर्माण और वीडियो विश्लेषण आदि शामिल थे।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इन कोर्सां पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि हमारे पास दुनिया में कुछ बेहतरीन कोचिंग प्रतिभाएं मौजूद हैं और एनसीए द्वारा आयोजित इन कोर्सां से इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़यिों को न केवल मदद मिलेगी, बल्कि उन क्रिकेटरों की पीढ़ी को भी फायदा होगा, जिन्हें ये कोच कोचिंग देंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, 'बीसीसीआई ने हमेशा अपने कोचों को तैयार करने के लिए अपना समर्थन दिया है और ये कोर्स उसी बात का प्रमाण है। यह देखना सुखद है कि पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए खुद को कोच के रूप में तैयार किया है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य इन क्रिकेटरों की मौजूदगी से काफी सुरक्षित नजर आता है।'

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »