18 Apr 2024, 13:10:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय लड़कियों ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 131 रन का लक्ष्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2021 12:04AM | Updated Date: Mar 21 2021 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। हरलीन देओल (52) और जेमिमाह रोड्रीग्यूस (30) की दमदार पारी की बदौलत मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के पहले मुकाबले में शनिवार को छह विकेट पर 130 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर नियमित कप्तान हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में टास गंवा कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब कप्तान स्मृति मंधाना (11) के तौर उसे पहला विकेट दूसरे ओवर मे ही गंवाना पड़ा मगर उसके बाद क्रीज पर आयी पंजाब के रोहतक की हरलीन ने अनुभवी शेफाली वर्मा (23) के साथ तेजी से रन बटोरे और दोनो ने टीम का स्कोर नौ ओवरों में 56 रन पर पहुंचाया।

इस बीच शेफाली ने अपने टी-20 करियर के 500 रन पूरे कर लिये। शेफाली के आउट होने के बाद जेमिमाह ने हरलीन का भरपूर साथ देते हुये स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया। दोनो ने 15 ओवरों में टीम के स्कोर को 104 रनो पर पहुंचा दिया था। दक्षिण अफ्रीका के लिये खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को तोड़ने के लिये कप्तान सूने लूस ने पार्ट टाइम बालर अनेक्की एलिजाबेथ बोस्च को थमायी जिसके 17वें ओवर की पहली बाल को उड़ाने के प्रयास में हरलीन लांग आन पर खड़ी इस्माइल को कैच थमा बैठी।

हरलीन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी में 47 गेंद खेलकर छह बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्माह ने भी अपना विकेट हरलीन के अंदाज में फेंक दिया। उन्होने 27 गेंदो पर तीन चौके जड़े। एक ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम की तेजी रफूचक्कर हो गयी और रन गति तेज करने के प्रयास में भारतीयों ने और दो विकेट मात्र 10 रन जोड़ कर गंवा दिये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल ने किफायती गेंदबाजी का मुजाहिरा किया और चार ओवरों में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये वहीं अनिक्का बोस्च ने 11 रन देकर दो विकेट झटके।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »