29 Mar 2024, 13:49:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हरमनप्रीत के बिना टी-20 श्रृखंला का आगाज करेगा भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2021 12:51AM | Updated Date: Mar 20 2021 12:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। हरफनमौला हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी में भारतीय महिला टीम शनिवार को तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टी-20 की कप्तान हरमनप्रीत को हाल ही में सम्पन्न एक दिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था। 

टीम प्रबंधन के अनुसार उन्हे चोट के कारण पहले मैच से बाहर रखा गया है। उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर वन डे सीरीज 4-1 से गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत की चोट एक झटके के समान है हालांकि टीम टी-20 श्रृखंला का पहला मुकाबला जीत के साथ करना पसंद करेगी। 

हरमनप्रीत कौर ने वनडे सीरीज में 160 रन बनाए थे। छोटे फार्मेट के लिये भारतीय टीम में शामिल शेफाली वर्मा पर खास नजर होगी। शेफाली को वन डे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। उन्होने अभी तक 19 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 27 के औसत से 487 रन बनाए हैं लेकिन, उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब है। इसके अलावा मैच में स्मृति मंधाना की भूमिका बल्लेबाजी के लिहाज से अहम साबित हो सकती है। इसके अलावा मध्यक्रम में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को भी आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी।  वन डे सीरीज में कमजोर गेंदबाजी भारतीय खेमे के लिये चिंता का सबब बन सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »