19 Apr 2024, 03:04:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट प्रतियोगिता में आंध्रा, उत्तर प्रदेश एवं गोवा की टीमे विजयी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2021 6:20PM | Updated Date: Mar 14 2021 6:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की मेजबानी में चल रही राष्ट्रीय सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गये जिसमें आंध्रा, उत्तर प्रदेश एवं गोवा की टीमें विजयी रही। आरसीए प्रवक्ता मनीष शर्मा ने बताया कि के एल सैनी स्टेड़यि में खेला गया पहला मैच राजस्थान और गोवा में खेला गया जिसमें गोवा की टीम विजयी रही। राजस्थान की टीम पहले खेलते हुए 32.2 ओवर में 91 रन बनाकर आउट हो गयी। इसमें प्रियंका शर्मा 50, सुमित्रा जाट 14 रन बनाये जबकि गोवा की ओर से सुनंदा ने 22-5 गेंदबाजी की।
 
जवाब में उतरी गोवा की टीम ने 29.5 ओवर में चार विकेट खोकर 95 रन बनाये। इसमें शिखा पाण्ड़े ने 35 रन एवं सुनंदा ने 27 रन का सहयोग किया। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी में आर मीणा ने 21-2, कौशल्या एवं आयुषी ने एक-एक विकेट लिया। आरसीए अकादमी में दूसरा मैच चंड़ीगढ़ एवं आंध्रा के बीच खेला गया जिसमें आंधा की टीम विजय रही। मैच में चंड़ीगढ़ ने पहले खेलते हुये 50 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाये। इसमें अमनजीत कौर ने 50 रन, पी गुलेरिआ 30, दिव्या शर्मा ने 27 रन बनाये। आंध्रा की ओर से की गयी गेंदबाजी में चंद्र लेखा ने 29-2 लिये।
 
जवाब में आंध्रा की टीम ने 45.1 ओवर में पांच विकेट पर 179 रन बना लिये। इसमें पुष्पा लता 58 रन एवं अनुषा 55 रन का सहयोग रहा जबकि चंड़ीगढ़ की ओर से की गयी गेंदबाजी में कोशवी गौतम ने 33-2 एवं अमनजोत कौर 41-2 विकेट लिये। प्रतियोगिता का तीसरा मैच एसएमएस स्टेड़यिम में खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को हराया। उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुये 50 ओवर में चार विकेट पर 200 रन बनाये। इसमें निशु चौधरी 51,एकता 36 एवं शोभा देवी ने 30 रन बनाये। जवाब में उतरी महाराष्ट्र की सम्पूर्ण टीम 49 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गयी। महाराष्ट्र की टीम में ए लोनकर 59 तथा ए गायकवाड़ ने 34 रन बनाये। जवाब में उत्तर प्रदेश की गेंदबाज अंजू रानी 34-2, तनु काला 52-2, तथा काजोल 34 रन देकर दो विकेट लिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »