28 Mar 2024, 14:42:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वर्षा बाधित मैच में ली के शतक ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई बढ़त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 12 2021 7:04PM | Updated Date: Mar 12 2021 7:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज लिजेली ली (132 नाबाद) की शानदार शतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान भारत को छह रन से हरा कर पांच मैचों की श्रृखंला में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 248 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बना चुकी थी कि तभी तेज हवाओं के साथ वर्षा शुरू हो गयी। मैदानी अंपायरों ने कुछ देर बारिश थमने का इंतजार किया और बाद में खराब रोशनी और वर्षा के कारण मैच का फैसला डकवर्थ लुइस प्रणाली से हुआ और मेहमान टीम को छह रन से विजयी घोषित कर दिया गया।

दक्षिण अफ्रीका की जीत का सेहरा सलामी बल्लेबाज लिजेली के सिर पर बंधा जिन्होने क्रीज का एक छोर संभालते हुये मेजबान गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर दिया। उन्होने 131 गेंदों पर दो शानदार छक्के और 16 चौकों की मदद से अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा। लिजेली ने समझदारी का परिचय देते हुये इन फार्म अनुभवी झूलन गोस्वामी (20 रन पर दो विकेट) को सावधानी से खेला जबकि अन्य गेंदबाजों की निर्ममता से पिटाई की। उनके अलावा सर्वाधिक रन बनाने वाली मध्यक्रम की मिगनन डू प्रीज (37) रही जिन्होने लिजेली का बखूबी साथ देते हुये टीम को विजय द्वार के नजदीक पहुंचाने में मदद की।

इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका मैच की दूसरी गेंद पर मिला जब जेमिमा रोड्रिग्ज के रूप में लगा जब वह शबनिम इस्माइल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गयी। इसके बाद स्मृति मंधाना (25) और पूनम राउत (77) की हिट जोड़ी ने टीम को संकट से उबारते हुये 64 रन पर पहुंचाया। बाद में कप्तान मिताली राज (36),हरमनप्रीत कौर (36) और दीप्ति शर्मा (36 नाबाद) ने बराबर बराबर रन बटोर कर भारत को 248 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। आज के मैच में हार जीत का अंतर पैदा करने में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शबनिम इस्माइल की गेंद को उड़ाने के चक्कर में हरमनप्रीत का शानदार कैच टूमी सेकूखूने ने लिया जिसके लिये उन्हे एक लाख रूपये के इनाम से भी नवाजा गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »