23 Apr 2024, 21:24:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विलियम्सन का दोहरा शतक - न्यूजीलैंड ने - 6/659 रन पर घोषित की पारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2021 4:09PM | Updated Date: Jan 5 2021 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

क्राइस्टचर्च। विश्व के नंबर एक बल्लेबाज केन विलिसयम्सन (238) के दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स (157) तथा निचले क्रम के बल्लेबाज डेरिल मिशेल (नाबाद 102) की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में छह विकेट पर 659 रन बनाकर पारी घोषित की और 362 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर आठ रन बनाए हैं और वह अभी 354 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स तक आबिद अली सात और मोहम्मद अब्बास एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 
 
इससे पहले तीसरे दिन न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन ने 112 और निकोल्स ने 89 रन से आगे खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को खूब परेशान किया तथा चौथे विकेट के लिए 359 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। विलियम्सन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सर्वाधिक साझेदारी की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक साझेदारी की। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन क्रोव और एंड्रू जोन्स ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्‍टन में तीसरे विकेट के लिए 467 रन की सर्वाधिक साझेदारी की थी। 
 
इसके बाद टेरी जारविस और ग्लेन टर्नर के बीच 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए 387 रन की साझेदारी हुई थी। यह न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। विलियम्सन ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ बीजे वाटलिंग के साथ छठे विकेट के लिए 365 रन की अविजित साझेदारी की थी जो न्यूजीलैंड की टेस्ट क्रिकेट में चौथी सर्वाधिक साझेदारी है। विलियम्सन और निकोल्स ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक साझेदारी की। इससे पहले तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में एक भी 300 रन की साझेदारी नहीं की थी। ब्रेंडन मैकलम और विलियम्सन के बीच 2014 में शारजाह में दूसरे विकेट के लिए 297 रन की साझेदारी हुई थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »