19 Apr 2024, 19:16:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

AUS Vs IND : रहाणे अर्धशतक जड़कर क्रीज पर - भारत 220 रन के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 27 2020 12:34PM | Updated Date: Dec 27 2020 12:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए थे। इससे पहले, टीम इंडिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे और कंगारू टीम महज 195 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
75 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 222 रन 5 विकेट के नुकसान पर है। रवींद्र जडेजा (19 रन) और अजिंक्य रहाणे (71 रन) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका।दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों और मेजबान गेंदबाजों और फील्डरों के साथ किस्मत ने आंखमिचौली खेली। कुछ स्निक हुए, कुछ कैच छूटे और कुछ बहुत अच्छी गेंदों पर विकेट नहीं मिले।
 
इन सबके बीच पुजारा और गिल ने 61 रनों की साझेदारी पूरी। गिल ने अपने पिछले दिन के स्कोर में 17 रन जोड़े। कल उन्होंने पांच चौके लगाए थे और आज तीन लगाए। गिल अपना यादगार अर्धशतक पूरा कर पाते उससे पहले ही पैट कमिंस ने उन्हें कप्तान तथा विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया।
 
गिल ने 65 गेंदों का सामना किया और आठ चौके लगाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे अब पुजारा का साथ देने विकेट पर आए लेकिन कुल सकोर में तीन रन जोड़ने के बाद पेन ने कमिंस की एक बेहतरीन गेंद पर पुजारा को पहले स्लिप में लपक लिया। पुजारा का विकेट 64 के कुल योग पर गिरा। पुजारा ने 70 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 17 रन बनाए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »