20 Apr 2024, 15:27:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सुरेश रैना मुश्ताक अली टी-20 के लिये यूपी के संभावितों में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2020 12:24AM | Updated Date: Dec 22 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ इस साल 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैलाने वाले हरफनमौला सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश टीम के संभावित 26 सदस्यों में जगह बना ली है। कर्नाटक के बेंगलूरू में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये सोमवार को उत्तर प्रदेश की टीम के संभावित 26 सदस्यों में रैना का नाम शामिल है। इसी के साथ उनके भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार फिलहाल थम सा गया है।

रैना हालांकि पिछली दस तारीख को यूपी टीम के संभावितों के कैंप में शामिल हुये थे। उन्होंने दो दिन कमला क्लब मैदान और एक दिन ग्रीनपार्क की विकेट पर अभ्यास किया था। रैना ने 15 अगस्त को संन्यास लिया था और उसके बाद 20 अगस्त को वह अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ दुबई पहुंचे थे। रैना कुछ दिन दुबई रहे लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए स्वदेश लौट आये और इस बार आईपीएल में नहीं खेले। रैना हाल में जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों में लगे हुए हैं। 

मुश्ताल अली टी-20 के लिये यूपीसीए ने कप्तान प्रियम गर्ग के नेतृत्व में 26 संभावित खिलाड़यिों के नामों की घोषणा कर दी। सभी खिलाड़ी 27 दिसम्बर से दो जनवरी के बीच कमला क्लब में चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे।

शिविर में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़यिों में करन शर्मा (उपकप्तान), सुरेश रैना, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, ध्रुव चंद जुरेल, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवा सिंह, शानू सैनी, अलमस शौकत, समीर चौधरी, शुभम चौबे, योगेन्द्र दोयला, मोहित जांगरा, हरदीप सिंह, नलिन मिश्रा, अभिषेक गोस्वामी, पूर्णांक त्यागी, सौरभ कुमार और मुनिंद्रा मौर्य शामिल हैं।

मुख्य कोच ज्ञानेन्द्र पांडेय के निर्देशन में खिलाड़ी टीम के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये कड़ाके की ठंड में पसीना बहाने को तैयार हैं जबकि परविंदर सिंह सहायक कोच, परवेज भाटी फिजियो, आसिफ जफर ट्रेनर, सुधीर सिंह वीडियो एनेलिस्ट, दीपक कुमार स्पोर्ट मसाजर और राहुल सिंह योग प्रशिक्षक की भूमिका निभायेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »