29 Mar 2024, 15:38:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैच से पहले विराट ने रहाणे की कप्‍तानी को लेकर कहीं ये बड़ी बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 16 2020 1:20PM | Updated Date: Dec 16 2020 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में गुरुवार से खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। कोहली केवल इसी टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे और फिर भारत लौट आएंगे। मैच से पहले विराट कोहली तैयारियों को लेकर बात कर रहे हैं। 
 
विराट कोहली ने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट में अलग तरह की चुनौती हमारे सामने होगी। पिछली बार से हमारी स्थिति अलग है। ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद हर बार एक अलग तरह की चुनौती हमारे सामने होती है लेकिन हमारा ध्यान बस हमारे खेल पर है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
ग्रेग चैपल के बयान पर कोहली ने कहा, ‘मैं जैसा हूं वैसा ही रहूंगा। मैं नया इंडिया हूं जो हर चैलेंज लेते हैं। मैं कई सालों से यहां आ रहा हूं। जब आप प्रदर्शन करते हैं तो फैंस आपको मैदान पर देखना चाहते हैं। हम बाकी बाहर की चीजों पर ध्यान नहीं देते। वह जो कह रहे हैं वो सीरीज के प्रमोशन का काम कर रहे हैं, पर हमपर उसका फर्क नहीं पड़ता।
 
रहाणे मेरे हिसाब से अच्छे कप्तान साबित होंगे. वह पहले ही कप्तानी कर चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अच्छे बल्लेबाज हैं और दोनों चीजो में खुद को साबित करेंगे। वह पूरी कोशिश करेंगे टीम कहीं भी कम न रहे। मुझे उनकी प्रतिभा पर भरोसा है।
 
कोहली ने शॉ-गिल पर कहा, ‘शुभमन गिल को अब तक मौका नहीं मिला है। उनमें कभी प्रतिभा है, देखना चाहूंगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। वहीं शॉ भले ही टेस्ट खेल चुके हों लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे। मैं इन नए खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहता हूं।
 
कोहली ने कहा, ‘पिंक बॉल टेस्ट में अगल तरह की चुनौती होगी। हम तैयारी कर रहे हैं लेकिन पहले हर तरह प्लान तैयार नहीं कर सकते। टेस्ट मैच में हर दिन चीजे बदलती हैं। कोहलीने तैयोरियों को लेकर, ‘हमने सभी बल्लेबाजों के खिलाफ प्लान तैयार किया है। हमारी कोशिश की होगी कि उन्हें मैदान पर उतरें। हम ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान नहीं दे रहे, कि कौन ओपन करेगा। हम बस अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।
 
कोहली ने स्लेजिंग को लेकर कहा, ‘ इस साल हमें एहसास हुआ कि कई ऐसी चीजे हैं जो मायने नहीं रखती। हम प्रोफेशनल रहेंगे लेकिन पिछली बार की तरह पर्सनल नहीं होंगे। बिना मतलब की चीजों पर दोनों ही टीमों का ध्यान रहेगा। दोनों टीमें एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। टेस्ट मैच में खेल काफी चुनौती भरा होगा। बैंटर होंगे, इमोशन होंगे जो हमेशा ही होते हैं जब आप इस स्तर पर खेलते हैं लेकिन बिना मतलब की बयानबाजी नहीं होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »