20 Apr 2024, 20:36:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

छह छक्के मारने के कारनामे को दोहराना चाहता हूं : युवराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2020 7:36PM | Updated Date: Dec 15 2020 7:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि वह 2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के मारने के कारनामे को दोहराना चाहते हैं। युवराज 24 दिसंबर से शुरू हो रहे अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (यूकेसी) में यह कारनामा दोबारा करना चाहते हैं।  यूकेसी का पहला सत्र अनूठे स्टाइल में होगा जिसमें दुनिया के छह दिग्गज क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। यूकेसी में युवराज सिंह के अलावा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और आंद्रे रसल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन तथा अफगानिस्तान के राशिद खान हिस्सा लेंगे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर साबित करने की कोशिश करेंगे।
 
क्रिकेट के इस नये प्रारूप का स्वागत करते हुए युवराज ने कहा कि यूकेसी क्रिकेट का भविष्य है और यह प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय होगा। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘क्रिकेट प्रत्येक भारतीय प्रशंसक के दिल में बसा हुआ है, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें कुछ नयापन लाना आवश्यक है। यह नया प्रारूप काफी शानदार है। यही क्रिकेट है जिसमें एक खिलाड़ी का मुकाबला दूसरे खिलाड़ी से होगा।’’     
 
  युवराज ने कहा, ‘‘यह बेहद उत्सुकता से भरा हुआ है और यही क्रिकेट का भविष्य है। मुझे विश्वास है कि यह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय होगा। मैं विश्व की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयारू हूं और उम्मीद करता हूं कि यूकेसी में 2007 के टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में एक ओवर में छह छक्के मारने के कारनामे को दोहरा पाऊंगा।’’       
 
यूकेसी में 15-15 गेंदों की चार पारियां खेली जायेंगी जिसमें प्रत्येक दिग्गज क्रिकेटर एक-दूसरे का सामना करेंगे। यूकेसी का आयोजन 24 दिसंबर से एक जनवरी तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में किया जायेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »