28 Mar 2024, 23:31:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पॉजिटिव पाए गए बोल्‍ट की पार्टी में गए थे गेल - हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट आई...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2020 3:22PM | Updated Date: Aug 25 2020 3:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दिग्गज धावक उसेन बोल्ट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बोल्‍ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिस गेल की भी कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बता दें कि गेल की जांच इसलिए कि गई है क्‍योंकि वह बोल्ट की सरप्राइज बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। 
 
बोल्‍ट जमैका में अपने घर में सेस्फ आइसोलेशन में हैं। पिछले सप्ताह उनका जन्मदिन था और इसकी पार्टी में कोविड के सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई थी। बोल्ट की इस पार्टी में न तो लोगों ने मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो रहा था। सोमवार देर रात जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोल्ट के पॉजीटिव होने की खबर दी थी। इस पार्टी में क्रिस गेल भी मौजूद थे।
 
अगर गेल संक्रमित हो जाते तो उनके आईपीएल के लिए यूएई जाने की संभावनाओं को आघात पहुंचता। हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कोरोना वायरस की जांच में दो बार नेगेटिव आया है। गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ दिन पहले पहला कोविड-19 टेस्ट... सफर से पहले मुझे दूसरा नेगेटिव टेस्ट चाहिए था।' गेल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'अगला टेस्ट भी नेगेटिव आया है। इसके लिए नाक के काफी से सैंपल लिया गया। 
 
जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि की कि 100m और 200m दौड़ में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाले बोल्ट कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर इस धावक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और आराम से हूं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहो मेरे लोगो।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »