26 Apr 2024, 01:43:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टेलीफंकन क्लब के रूप में सूद क्रिकेट को मिला था नया चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2020 12:32AM | Updated Date: Jul 20 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। योगेश नागर के शानदार हरफनमौला खेल ने टेलीफंकन क्रिकेट क्लब को पहली बार अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेंमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन बनाया था। टेलीफंकन ने 2017 में टूर्नामेंट के 27वें संस्करण के शिवाजी कॉलेज मैदान पर खेले गए फाइनल में एसी स्पोर्ट्स, फरीदाबाद को 49 रनों से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनाने का गौरव हासिल किया था। नागर ने 92 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए टेलीफंकन ने निर्धारित 40 ओवरों में  9 विकेट पर 262 रन बनाए। जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उत्तरी एसी स्पोर्ट्स, फरीदाबाद (हरियाणा) की टीम गौरव चितकारा के आतिशी 89 रनों के बावजूद 36.4 ओवरों में 213 रनों पर आउट हो गई। हरीश मखीजा (उपाध्यक्ष, ओम नाथ सूद मेमोरियल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया था। इस वर्ष 24 टीमों ने भाग लिया था। सभी 23 मैच शिवाजी कॉलेज मैदान पर खेले गए थे। इन 23 मैचों में रिकॉर्ड कुल 11153 रन बने, 1713.3 ओवर फेंके गए, 358 विकेट गिरे, रिकॉर्ड 307 छक्के और 1091 चौके लगे जबकि रिकॉर्ड 15 शतक और 51अर्धशतक बने। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »