28 Mar 2024, 16:32:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

....जब मुझे लगा कोच के रूप में मेरे दिन पूरे हो गये... माइक हसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 22 2020 12:37AM | Updated Date: Jun 22 2020 12:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में उन्हीं के टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने उस घटना का जिक्र किया है जब धोनी ने उनकी बात नहीं मानी थी जिसके बाद उन्हें लगा था कि कोच के रूप में अब उनके दिन पूरे हो गये। यह वाक्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में सनराइजाइर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर मैच का है। हसी ने ‘लेसन लर्न विथ ग्रेट्स’ पॉडकास्ट पर लाइव चैट के दौरान बताया, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफाइंग फाइनल से एक रात पहले हमारे वीडियो विश्लेषक ने मुझे राशिद खान की एक क्लिप भेजी।’’
 
हसी ने कहा, ‘‘राशिद जब गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं और जब वो लेग स्पिन करते हैं तो गेंद को वाइड पकड़ते हैं। जब वो ऑफ स्पिनकरते हैं तो गेंद अलग तरह से पकड़ते हैं। मुझे लगा यह तो बढ़िया क्लिप है लेकिन फिर मैं असमंजस में पड़ गया कि एक रात पहले इसे सबके साथ शेयर करूं या नहीं क्योंकि यह क्वालीफायर फाइनल था।
 
मैं सोच में पड़ा था करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने अपनी अन्तर्रात्मा से कहा कि अगर हम कल के मैच में हार गए और राशिद खान ने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैं अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा कि ये जानकारी मेरा पास थी लेकिन मैंने इसे खिलाड़ियों के साथ साझा नहीं किया।
 
इसलिए मैंने इसे सभी बल्लेबाजों के साथ इसे साझा करने का फैसला किया।’’ माइक हसी ने कहा, ‘‘राशिद खान गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर धोनी ने जब उनका सामना किया तो उन्होंने लंबी कवर ड्राइव लगाई और मैं सोच में पड़ गया। इसके बाद धोनी मैदान से बाहर निकलकर चलते हुए  आए और मैं डगआउट में बैठा था।
 
वह मेरे पास आए और कहा कि मैं तो अपने ही तरीके से बल्लेबाजी करूंगा धन्यवाद और वह बैठ गये।’’ हसी ने बताया कि जिसके बाद वह घबरा गये कि अब उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। लेकिन बाद में धोनी उनके पास आए और उनसे अपने आउट होने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर कोच मुझे लगा कि मेरे दिन अब पूरे हो गये। लेकिन मैं एमएस धोनी को इस बात का श्रेय दूंगा कि खेल के बाद वह बहुत शानदार रहे। वह मेरे पास आये और मुझसे अच्छी बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी सही थी लेकिन उन्हें इसकी तैयारी के लिये और समय चाहिए।’’ 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »