28 Mar 2024, 15:12:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धोनी को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने कही अहम बात, बोले- इस नंबर पर कराई जाए...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2020 1:12PM | Updated Date: May 15 2020 1:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कुछ अहम बातें कही हैं। प्रसाद का मानना है कि टीम इंडिया के लिए फिनिशर से ज्यादा धोनी को ऊपरी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी करना ज्यादा सूट करता। धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। धोनी तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 पारियों में क्रम से 82.75 की और 56.58 की औसत से 2351 रन बना चुके हैं। 

38 वर्षीय धोनी पिछले कुछ समय में फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं। प्रसाद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'धोनी को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करने से बेहतर मैं उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता। मैं शायद उन्हें नंबर 3 या चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारता और अगर मेरे पास महज 10 ओवर बचते तो मैं धोनी से कहता कि जाइए और बचे हुए ओवरों में फिनिशर के तौर पर खेलिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जो टीम को काफी अहम इनपुट्स दे सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'अब टीम में उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। अब टीम में उनके लिए वापस आना इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है। अब चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगीं। इसमें कोई शक नहीं कि वो बहुत फिट हैं, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपकी सजगता भी कम होती है। वो अब 40 के करीब होंगे, तो इसलिए अब उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। मैं अब इसको टीम मैनेजमेंट पर भी छोड़ूंगा। वो अगर अच्छी फिटनेस दिखाते हैं और टीम मैनेजमेंट किसी स्ट्रैटजी के तहत उनको लेकर आता है।' 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »