19 Apr 2024, 15:11:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विराट को लेकर दिया इतना बड़ा दावा कि...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2020 12:05AM | Updated Date: May 15 2020 12:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि वो बतौर फील्डर भी विरोधी टीम पर दबाव बनाने में माहिर हैं। विराट कोहली मैदान पर अकसर विरोधी खिलाड़ियों को स्लेज करते नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भी किया था। मुकाबले में कोहली बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरुल कायस से भिड़ते दिखाई दिये थे। अब उस घटना पर इमरुल कायस ने दावा किया है कि विराट कोहली अब उन्हें परेशान नहीं करते क्योंकि तमीम इकबाल ने कोहली की बोलती बंद कर दी थी।
 
इमरुल कायस ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए साल 2011 वर्ल्ड कप की उस घटना को याद किया जिसमें विराट कोहली उनके खिलाफ लगातार स्लेजिंग कर रहे थे। इमरुल कायस ने कहा, 'कोहली और मैंने साल 2007 में एक कैंप किया था, जो कि ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। तभी से हमारे रिश्ते काफी अच्छे थे। मैं उनके खिलाफ पहली बार साल 2011 वर्ल्ड कप में खेला। उस मैच में कोहली मुझे लगातार स्लेज कर रहे थे, जबकि हमारे बीच अच्छे संबंध थे।
 
कायस ने आगे कहा, 'मैं सोच रहा था कि हमने एक महीना साथ में बिताया था और ये मुझे अब स्लेज कर रहा है। मैंने विराट कोहली को जवाब नहीं दिया और मैं अपने पार्टनर तमीम इकबाल के पास गया और उन्हें बताया कि कोहली मुझे स्लेज कर रहे हैं। इसके बाद तमीम इकबाल ने भी विराट कोहली के खिलाफ स्लेजिंग की वो भी मैदान पर काफी आक्रामक हैं। उस दिन के बाद से कोहली ने मेरे खिलाफ कभी स्लेजिंग नहीं की.'कायस ने माना विराट कोहली को महान खिलाड़ी इमरुल कायस ने माना कि विराट कोहली एक असाधारण खिलाड़ी हैं। उनका रिकॉर्ड इसकी तस्दीक करता है।कायस ने कहा, 'वो जिस स्तर पर हैं, वो एक महान खिलाड़ी का स्तर है. एक बात तो तय है कि वो इतने महान खिलाड़ी बनने के बाद भी हमे याद रखते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »