25 Apr 2024, 07:49:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस दिग्गज कप्तान के पिता ने तोड़ा कैंसर से दम, बेटे ने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2020 12:13AM | Updated Date: May 14 2020 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के पिता का सोमवार को निधन हो गया। ईवी क्रोनिए 80 साल के थे और वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी सैन-मेरी, बड़ा बेटा फ्रांस और बेटी हेसटर है के अलावा नाती-पोते हैं। ईवी क्रोनिए ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए काफी काम किया था. ईवी खुद एक ऑलराउंडर थे और उन्होंने 27 फर्स्ट क्लास मैच खेले। ईवी ने 1164 रन बनाए, वहीं उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 38 विकेट भी झटके।
 
ईवी क्रोनिए ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए काफी काम किया था। ईवी खुद एक ऑलराउंडर थे और उन्होंने 27 फर्स्ट क्लास मैच खेले। ईवी ने 1164 रन बनाए, वहीं उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 38 विकेट भी झटके। ‘फ्री स्टेट क्रिकेट यूनियन’ की अध्यक्ष जोला थामे ने ईवी क्रोनिए के निधन पर कहा, 'उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट को दे दी। वह ईमानदार व्यक्ति थे जो किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना क्रिकेट में सब को उचित अवसर देना चाहते थे।
 
‘फ्री स्टेट क्रिकेट यूनियन’ की अध्यक्ष जोला थामे ने ईवी क्रोनिए के निधन पर कहा, 'उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट को दे दी। वह ईमानदार व्यक्ति थे जो किसी की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना क्रिकेट में सब को उचित अवसर देना चाहते थे।
 
हालांकि सीना तानकर चलने वाले ईवी को उस दिन सबसे बड़ा झटका लगा था जब उनका बेटा हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग का दोषी करार हुआ था। 11 अप्रैल 2000 को क्रोनिए ने कबूल किया था कि फिक्सिंग में उनकी बड़ी भूमिका थी। हालांकि सीना तानकर चलने वाले ईवी को उस दिन सबसे बड़ा झटका लगा था जब उनका बेटा हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग का दोषी करार हुआ था। 11 अप्रैल 2000 को क्रोनिए ने कबूल किया था कि फिक्सिंग में उनकी बड़ी भूमिका थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »