25 Apr 2024, 14:15:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट पर कोरोना का असर, अब टेस्ट और टी 20 के लिए अलग-अलग होगी टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2020 3:19PM | Updated Date: May 10 2020 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में लॉक डाउन की स्थिति है और इस वायरस के कारण ही कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थित कर दिए गए है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है। इस वायरस के कारण ही आईपीएल 2020 (IPL 2020) को स्थगित कर दिया गया है ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) को काफी बड़ा आर्थिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, बोर्ड लगातार कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से वो आईपीएल का आयोजन हो सके, लेकिन उसे शायद ही सफलता मिले क्योंकि जब भी क्रिकेट शुरू होगा सभी बोर्ड ज्याद से ज्यादा क्रिकेट की कोशिश करेंगे ताकि वो अपने आर्थिक नुकसान की भरपाई कर सके।
 
ऐसे में सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई एक साथ दो टीमें को चुनने पर विचार कर रहा है। दरअसल, इस बात का दावा किया जा रहा है कि बोर्ड टेस्ट और टी20 के लिए अलग अलग टीम बनाने पर विचार कर रहा है। स्‍पोर्ट्स स्‍टार से नाम ना बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,"हम में से कोई भी नहीं जानता कि खेल, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कब शुरू होगा लेकिन अगर हमें अपने सभी हितधारकों को सुरक्षित रखना है- प्रायोजकों से लेकर दर्शकों तक - विकल्पों में से एक दो अलग-अलग टीम का चयन करना है और एक साथ एक टेस्ट सीरीज़ और एक टी 20 सीरीज़ खेलना है।
 
हालांकि, अगर यदि ब्रॉडकास्टर के हित का ध्यान रखने के लिए बीसीसीआई सीमित समय में काफी मैच करवाता है और मैदान पर दो अलग अलग टीमें उतारता है तो ऐसे में उसे दो अलग-अलग स्पोर्ट स्टाफ की भी जरूरत पड़ेगी और बोर्ड इसके लिए भी तैयार है। बता दें, अगर बोर्ड यह विकल्प अपनाता है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम होगी जो एक साथ दो अलग-अलग श्रृंखलाएँ खेलेगी 22 फरवरी 2017 में, एडिलेड ओवल में एक T20I में श्रीलंका की मेजबानी करने के एक दिन बाद, ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने वाले उद्घाटन के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू की दो अलग-अलग ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रृंखला में भाग लिया, कुछ ऐसा जो भारतीय क्रिकेट और संभवतः अन्य टीमों के साथ-साथ भविष्य में भी हो सकता है। सुरेश रैना और इरफान पठान की मांग, बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी में खेलने की दे परमिशन। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »