20 Apr 2024, 18:10:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू करने के लिए जुटे पुराने दिग्गज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2020 6:22PM | Updated Date: May 7 2020 6:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चेतन शर्मा, अशोक मल्होत्रा, सुरिंदरर खन्ना जैसे  पुराने भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ संजय भारद्वाज क्रिकेट के नए युग की चुनौतियों के मद्देनजर युवा खिलाड़ी तैयार करेंगे और इसके लिए जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप (जेसीसी) शुरू की जायेगी। सेवेन3स्पोर्ट्स ने एक अभूतपूर्व क्रिकेट कार्यक्रम ‘जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप’ (जेसीसी) शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का मकसद ‘यूनिफाइड क्रिकेंटिंग प्लेटफॉर्म’ के माध्यम से भारतीय युवाओं के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देना है। जेसीसी ऑनलाइन और ऑफलाइन क्रिकेट कार्यक्रमों को आपस में जोड़ने के लिए खास तौर से बना है और यह सभी क्रिकेट प्रेमियों को उचित अवसर देता है। यह सबके विकास और प्रतिभा आधारित अवसर देने पर केंद्रित है।
 
सेवेन3स्पोर्ट्स एक अग्रणी स्पोर्ट्स कम्पनी है जिसका 2013और 2014 में आईपीएल (भारत छोड़ कर पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में) के टीवी प्रसारण का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। कम्पनी ने 2014 में कई अन्य एशियाई देशों में फीफा विश्व कप का प्रसारण किया था। जेसीसी ने लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेट प्रेमियों को उनके सपनों का सफर शुरू करने के लिए क्रिकेट टैलेंट हंट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतन शर्मा, अशोक मल्होत्रा, द्रोणाचार्य सम्मान प्राप्त डॉ संजय भारद्वाज और सुंिरदर खन्ना उन्हें आनलाइन प्रशिक्षण और क्रिकेट ट्युटोरियल देंगे। 
 
भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ की गई इस पहल पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा,‘‘किसी देश के क्रिकेट की भावी सफलता में जूनियर क्रिकेट का विशेष योदान होता है। मैंने वेस्टइंडीज दौरे पर स्कूल का प्रतिनिधित्व कर क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हमें इस खेल से लोगों का प्यार और सफलता मिली है। इसलिए मेरा मानना है कि हमें भी इस खेल के लिए कुछ करना चाहिए। मुझे नए युग के जेसीसी से जुड़ने की बहुत खुशी हैऔर यह विश्वास है कि जेसीसी युवाओं के बीच क्रिकेट को अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सपना पूरा करेगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »