28 Mar 2024, 23:51:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाक का पूर्व दिग्‍गज बोला - धोनी इस काम में महारथी, लेकिन विराट...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2020 12:08AM | Updated Date: May 5 2020 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 नई दिल्ली। पाक के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी को अपने गेंदबाजों का ठीक इस्‍तेमाल करने मे महारथ हासिल है व अब टीम इंडिया के मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली भी ऐसा ही कर रहे हैं। मुश्ताक अहमद का बोलना है कि युजवेंद्र चहल इस समय दुनिया क्रिकेट के शीर्ष लेग स्पिनरों में से है लेकिन क्रीज का बेहतर प्रयोग करके वह व प्रभावी हो सकते है। संसार भर में कोचिंग दे चुके अहमद इस समय अपनी टीम के सलाहकार हैं। उन्होंने बोला कि सीमित ओवरों के प्रारूप में बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता से चहल व कुलदीप यादव हिंदुस्तान के लिए मैच का पासा पलटने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
 
मुश्ताक अहमद ने बोला कि चहल बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन क्रीज का बेहतर प्रयोग कर सकते हैं। वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकते हैं। पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिए। सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है। उन्होंने बोला कि गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को कठिनाई हो। ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी, जितना बल्लेबाज सोचते होंगे व आपको विकेट मिल जाएगी। अहमद ने बोला कि चहल व यादव को विकेट के पीछे से पूर्व कैप्टन एमएस धोनी से मिलने वाली सलाह का बहुत ज्यादा लाभ मिला है।
 
उन्होंने बोला कि आपको बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना होगा। बल्लेबाज की क्षमता के अनुरूप फील्ड पोजिशन होनी चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि आक्रमण गेंद से नहीं, फील्डर से करो। यह समझ में आने पर हमेशा सफलता मिलेगी। उन्होंने बोला कि हिंदुस्तान अपने गेंदबाजों के ठीक प्रयोग से ही दुनिया क्रिकेट में ताकत बन गया है। धोनी को इसमें महारथहासिल है कि अपने गेंदबाजों का प्रयोग कैसे करना है व अब विराट कोहली है। अहमद ने चहल के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्‍पा व पाक के शादाब खान को इस समय सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से बताया।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »