25 Apr 2024, 08:00:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- मुझे मैच फिक्सिंग का...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2020 10:53AM | Updated Date: May 4 2020 10:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हमेशा से मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के लेकर बदनाम रही है। सालों बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर एक-दूसरे पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते नजर आते हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर बासित अली का है। बासित अली पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है, जिसे लेकर उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के पूर्व सीईओ आरिफ अब्बासी ने जो भी आरोप उन पर लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं।

उन्होंने तमाम आरोपों से इनकार करते हुए कड़ा बयान दिया है। बासित अली का कहना है कि अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हो जाएं तो मैं मरने के लिए तैयार हूं। इससे पहले, आरिफ अब्बासी ने बासित अली पर सीधे मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था। पूर्व पीसीबी सीईओ के अनुसार, आरोपी क्रिकेटर ने पूर्व टीम मैनेजर इंतिखाब आलम के सामने 1994 में श्रीलंका दौरे पर 25 साल पहले मैच फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार की थी।

हाल ही में एक वीडियो इंटरव्यू में बासित अली ने मैच फिक्सिंग के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि अगर उन पर अपराध साबित हो जाता है तो वे मरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अब्बासी के आरोपों को इंतिखाब आलम ने गलत और बेबुनियाद माना था।

बासित अली ने जियो सुपर के हवाले से कहा है, “मुझे इंतिखाब आलम का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि मीडिया में उनके के खिलाफ चल रही बातों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, चाहे वह आरिफ अब्बासी हो या कोई और, अगर कोई भी मेरे खिलाफ दुनिया की किसी भी अदालत में मैच फिक्सिंग साबित करा सकता है, तो मुझे फांसी दी जानी चाहिए। बासित अली ने पाकिस्तान के लिए 1993 से 1996 के बीच 19 टेस्ट और 50 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »