20 Apr 2024, 04:05:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कीरोन पोलार्ड ने T-20 मैच में रचा इतिहास, कर डाला ऐसा कारनामा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 6 2020 12:36AM | Updated Date: Mar 6 2020 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वेस्टइंडीज के कैप्टन कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को श्रीलंका के विरूद्ध पहले टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 500 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुद्दे में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने 453 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने 404 टी-20 मैच खेले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस खास उपलब्धि के लिए पोलार्ड को शुभकामना देते हुए ट्विटर हैंडल से लिखा है है।
 
500वें टी-20 मैच के कैप्टन कीरोन पोलार्ड को बहुत बधाई। क्या उपलब्धि है?' जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका व वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बाच दूसरा टी-20 छह मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »