28 Mar 2024, 19:54:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अजिंक्‍य रहाणे ने बताया - ऐसी हम जीत सकते हैं टेस्‍ट मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 1:47PM | Updated Date: Feb 21 2020 1:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज विंडी वेलिंग्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने पड़ी। मैच के पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का मुकाबला खेला गया, जिसमें  भारत 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए।
 
फिलहाल, अजिंक्य रहाणे 38 और और रिषभ पंत 10 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। मैच के पहले दिन लंच के बाद खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया, क्योंकि बारिश के बाद मैदान काफी गीला हो गया था। ऐसे में शनिवार की सुबह मैच के दूसरे दिन का खेल भारत के समय के अनुसार मैच सुबह 4 बजे शुरू होगा। 
 
वहीं अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट से पूर्व न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी बताते हुए कहा कि बेसिन रिजर्व की उछालभरी पिच पर पहली पारी में 320 रन का स्कोर अच्छा माना जायेगा। रहाणे ने कहा, 'घरेलू हालात में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी होगा। उन्हें पता है कि कैसी गेंद डालनी है और बल्लेबाजों को पता है कि कौन से शॉट खेलने हैं।'
 
उन्होंने कहा, 'एक ईकाई के रूप में हमें हालात के अनुरूप तेजी से ढलना होगा। न्यूजीलैंड के हर मैदान का आकार अलग है।' भारत ने 2014 में लॉर्ड्स पर और 2018 में एडिलेड पर पहली पारी में 300 से कम स्कोर बनाकर जीत दर्ज की और रहाणे के अनुसार वेलिंगटन में भी ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा, 'पहले बल्लेबाजी करते हुए आपकी मनोदशा एकदम सकारात्मक होती है। ऐसा नहीं है कि पहले गेंदबाजी करने पर ऐसा नहीं होता। भारत के बाहर पहली पारी में 320 या 330 का स्कोर अच्छा कहा जायेगा।' 
 
रहाणे ने कहा, 'हमने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जितने मैच जीते, पहली पारी में 320 या 350 के करीब रन बनाये थे। हमें पता है कि हमारे गेंदबाज हर हालात में विकेट ले सकते हैं, लेकिन टॉस हारने पर पहले बल्लेबाजी करनी पड़े तो पता होना चाहिये कि हालात का सामना कैसे करना है।'  उन्होंने कहा, 'सीम लेती पिचों पर सही मानसिकता के साथ उतरना जरूरी है। गेंदबाजों पर भी सपाट पिचों पर गेंदबाजी करते समय यही बात लागू होती है। उन्हें सपाट पिचों पर 20 विकेट लेने का भरोसा होना चाहिये।' 
 
रहाणे ने कहा कि पिच के भीतर की नमी के कारण गेंद को कुछ टर्न मिलेगा।  उन्होंने कहा, 'गेंद टर्न ले सकती है क्योंकि विकेट के भीतर नमी है। शायद हर दिन पहले सत्र में गेंद टर्न ले। न्यूजीलैंड में पिचें आम तौर पर दो दिन के बाद बल्लेबाजी के लिये अच्छी होती है। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी क्योंकि अश्विन और जडेजा दोनों विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।' बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट शुक्रवार से वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद 29 फरवरी से क्राइस्‍टचर्च में दूसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »