29 Mar 2024, 17:03:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्षितिज और बिधूड़ी के शतक, दिल्ली ने बनाया रनों का पहाड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 14 2020 12:05AM | Updated Date: Feb 14 2020 12:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मध्य क्रम के बल्लेबाजों क्षितिज शर्मा (103) और कुंवर बिधूड़ी (111) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच सातवें विकेट के लिए 196 रन की जबरदस्त साझेदारी के दम पर दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के दूसरे  दिन गुरूवार को 623 रन का पहाड़नुमा स्कोर बना लिया। दिल्ली ने छह विकेट पर 389 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 623 रन पर समाप्त हुई। राजस्थान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट खोकर 115 रन बना लिए हैं और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है।
 
राजस्थान अभी दिल्ली के स्कोर से 508 रन पीछे है। सुबह क्षितिज शर्मा ने 11 और कुंवर बिधूड़ी ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बिधूड़ी सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 568 के स्कोर पर आउट हुए। बिधूड़ी ने 135 गेंदों पर 111 रन की पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। क्षितिज नौंवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 618 के स्कोर पर आउट हुए। क्षितिज ने 212 गेंदों पर 103 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले दिल्ली की पारी में ओपनर हितेन दलाल ने 102, जोंटी सिद्धू ने 92 और हिम्मत सिंह ने 90 रन बनाये थे। नौंवें नंबर के बल्लेबाज शिवम शर्मा ने 29 रन का योगदान दिया।
 
राजस्थान की तरफ से राहुल चाहर ने 32 ओवर में 161 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। आज गिरे दिल्ली के चारों विकेट चाहर के हिस्से में गए। तनवीर उल हक ने 122 रन पर दो विकेट लिए जबकि अनिकेत चौधरी, महिपाल लोमरोर और कप्तान अशोक मेनारिया को एक-एक विकेट मिला। स्टंप्स तक राजस्थान ने रामनिवास गोलाडा (8), मनेन्दर नरेंदर सिंह (21), महिपाल लोमरोर (18) और यश कोठारी (शून्य) के विकेट गंवा दिए। कप्तान अशोक मेनारिया 38 और राजेश बिश्नोई 23 रन बनाककर क्रीज पर हैं। दिल्ली के लिए सिमरजीत सिंह, कुंवर बिधूड़ी, शिवम शर्मा और शिवांक वशिष्ठ ने एक-एक विकेट लिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »