19 Apr 2024, 14:21:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ICC अंडर-19: बंगलादेश ने भारत को 177 रन पर रोका, पहली बार बना चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2020 12:25AM | Updated Date: Feb 10 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पौचेफस्ट्रूम। अभिषेक दास (40 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश ने भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में रविवार को 47.2 ओवर में 177 रन पर रोक दिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 121 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 65 गेंदों में तीन चौके के सहारे 38 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 92 रनों की एकमात्र बड़ी साझेदारी हुई।
 
गत विजेता भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सेमीफाइनल मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले दिव्यांश सक्सेना मात्र दो रन पर अभिषेक का शिकार हुए। पहला झटका लगने के बाद यशस्वी और तिलक ने भारतीय टीम को संभाला लेकिन दोनों के बीच साझेदारी को तनजीम हसन शाकिब ने तोड़ दिया। तिलक के आउट होने के बाद कप्तान प्रियम गर्ग मैदान में उतरे लेकिन जल्द ही रकीबुल हसन का शिकार हो गए। प्रियम ने सात रन बनाए।
 
प्रियम के पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और शौरीफुल इस्लाम की गेंद पर तनजीद हसन को कैच थमा बैठे और लगातार दूसरा शतक बनाने के चूक गए। भारत की पारी में यशस्वी और तिलक के अलावा कोई भी बल्लेबाज करिश्मा नहीं सका। भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने 22, अर्थव अंकोलेकर ने तीन, सुशांत मिश्रा ने तीन और रवि बिश्नोई ने दो रन बनाए जबकि आकाश सिंह एक रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की तरफ से अभिषेक के अलावा शौरीफुल ने 31 रन देकर और तनजीम ने 28 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए जबकि रकीबुल को 29 रन देकर एक विकेट मिला। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »