24 Apr 2024, 09:15:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टेस्‍ट : बांग्‍लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 9 2020 6:41PM | Updated Date: Feb 9 2020 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रावलपिंडी। नसीम शाह (26 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक बांग्‍लादेश को दूसरी पारी में छह विकेट पर 126 रन पर रोक कर मुकाबले में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
 
नसीम ने 8.2 ओवर में 26 रन पर चार विकेट लिए और बांग्‍लादेश के बल्लेबाजों को पूरी तरह झकझोर दिया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बांग्‍लादेश ने दूसरी पारी में नजमुल हुसैन शांतो के 87 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन और कप्तान मोमिनुल हक के नाबाद 37 रन की मदद से छह विकेट पर 126 रन बना लिए हैं लेकिन वह अब भी पाकिस्तान से 86 रन पीछे है और उनपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक मोमिनुल और लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं।
 
इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर के 143 रन और शान मसूद के 100 रन की शतकीय पारी तथा हैरिस सोहेल के 75 और मसूद के 65 रन की अर्धशतक पारी से पहली पारी में 445 रन बनाकर 212 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। बांग्‍लादेश की ओर से अबु जाएद ने 86 रन और रुबेल हुसेन ने 113 रन लुटाकर तीन-तीन विकेट लिए जबकि तजुल इस्लाम को 139 रन देकर दो विकेट मिले।
 
बांग्‍लादेश की दूसरी पारी में तमीम इकबाल ने 34 और सैफ हसन ने 16 रन बनाए जबकि उसके तीन बल्लेबाज तजुल, मेहम्मूदुल्लाह और मोहम्मद मिथुन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की ओर से नसीम के अलावा यासिर शाह ने 33 रन देकर दो विकेट झटके।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »