23 Apr 2024, 12:25:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कूच बिहार ट्राफी में यूपी को मिली जीत की सुगंध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 9 2020 12:35AM | Updated Date: Feb 9 2020 12:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। खेल के हर विभाग में मेहमान राजस्थान से खुद को बेहतर साबित करते हुये उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्राफी के चार दिवसीय लीग मुकाबले के तीसरे दिन शनिवार को सीधी जीत की ओर कदम बढ़ा दिये। ग्रीनपार्क मैदान पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये यूपी ने पहली पारी में 230 रन का औसत स्कोर खडा किया लेकिन कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये राजस्थान को 90 रन पर ढेर कर 120 रन की बढत हासिल कर ली। बाद  में मेजबान टीम ने दूसरी पारी आज छह विकेट पर 344 रन बनाकर घोषित कर दी और राजस्थान को जीत के लिये 364 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने के समय राजस्थान चार विकेट पर 121 रन बनाकर संघर्ष कर स्थिति में था। दिव्य गजराज (14) और अनिल स्वामी (10) क्रीज पर मौजूद थे।
 
मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को जीत के लिये मेजबान टीम को छह विकेट की दरकार होगी जबकि राजस्थान को हार टालने के लिये पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी। यूपी को चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा करने में सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (98) की महत्वपूर्ण भूमिका रही हालांकि वह शतक से दो कदम दूर मानव सुथार की गेंद पर बोल्ड हो गये। आउट होने से पहले उन्होंने 202 गेंद खेलकर 10 चौके और एक छक्का जमाया। उनके अलावा समीर चौधरी (56 नाबाद) और संदीप तोमर (58) ने भी टीम के लिये बहुमूल्य योगदान दिया। राजस्थान के मानव सुथार और अजय कूकना को दो-दो विकेट मिले। बाद में बैटिंग करने आयी राजस्थान ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद खुद को संभाला और अजय गिगना (49) की संयमपूर्ण पारी की मदद से दिन का खेल निकाल दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »