18 Apr 2024, 06:52:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनुज के बेहतरीन शतक से दिल्ली को मिली उम्मीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2020 12:15AM | Updated Date: Feb 7 2020 12:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओपनर एवं विकेटकीपर अनुज रावत (133) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में चार विकेट पर 228 रन बना लिए।        अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली के पास अब कुल 186 रन की बढ़त हो गयी है। दिल्ली ने पहली पारी में 293 रन बनाए थे जबकि गुजरात ने 335 रन बनाकर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दिल्ली की दूसरी पारी में रावत ने 194 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। वह दिन के अंतिम ओवरों में आउट हुए।       

कप्तान ध्रुव शौरी ने 34 और नीतीश राणा ने 10 रन बनाए। स्टंप्स के समय जोंटी सिद्धू 44 और हिम्मत सिंह तीन रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वह चौथे और अंतिम दिन सुबह के सत्र में तेजी से रन बटोरे और गुजरात के सामने एक लक्ष्य रख उसे आउट करने की कोशिश करे क्योंकि मैच ड्रा रहता है तो गुजरात को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिलना तय है। इससे पहले गुजरात ने चार विकेट पर 269 रन से आगे खेलना शुरु किया।

मनप्रीत जुनेजा ने 88 और ध्रुव रावल ने 83 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। रावल 164 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए और शतक से दूर रह गए। जुनेजा ने 190 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए। जुनेजा और रावल की साझेदारी टूटने के बाद गुजरात की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। गुजरात ने अपने आखिरी छह विकेट मात्र 26 रन जोड़कर गंवा दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 22.2 ओवर में 75 रन पर पांच विकेट लिए जबकि सिद्धांत शर्मा ने 68 रन पर दो विकेट, नीतीश राणा ने 19 रन पर दो विकेट और कुंवर बिधूड़ी ने 35 रन पर एक विकेट लिया।   

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »