24 Apr 2024, 04:06:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

KL राहुल ने पहले वनडे में तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 5 2020 1:23PM | Updated Date: Feb 5 2020 1:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच खेला रहा है। इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 347 रन ठोक दिए। मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 63 गेंदो पर 88 रन बनाकर नोटआउट रहे, राहुल ने पारी 6 छक्के लगाकर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी बीच केएल राहुल बतौर विकेटकीपर न्यूजीलैंड में एक वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 सीरीज में ओपनिंग की और दमदार बल्लेबाजी की, लेकिन वनडे सीरीज के पहले मैच में उनको नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। एमएस धौनी ने न्यूजीलैंड में वनडे मैच खेलते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 85 रन बनाए थे।
 
मध्य क्रम में खेलते हुए केएल राहुल ने 64 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए। केएल राहुल ने इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। धौनी इस मामले में अब तक पहले से छठे नंबर तक की कुर्सी हासिल किए हुए थे, लेकिन अब केएल राहुल उनसे ऊपर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बैट्समैन का स्ट्राइकरेट 137.50 का रहा, जो नंबर 5 के बल्लेबाज के लिए काफी अच्छा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »