25 Apr 2024, 11:25:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

LIC का ये प्लान 40 की उम्र से देता है पेंशन, जानिए क्या हैं इसकी शर्तें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 15 2021 12:08AM | Updated Date: Sep 15 2021 12:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अक्सर लोग पेंशन मतलब बुढ़ापा ही समझते हैं। पर LIC बुजुर्ग होने से पहले 40 की उम्र से पेंशन देने वाला प्लान लेकर आया है। LIC की सरल पेंशन योजना से जुड़कर आप 40 की उम्र से ही पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं। इस योजना की शर्त ये है कि मंथली की बजाय एकमुश्त राशि देनी होगी। ये पेंशन पॉलिसी लेने वाले को आजीवन मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान को लेने वाले को लोन चाहिए तो इसके ही बिना पर पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने बाद लोन की सुविधा भी मिलेगी। LIC ने सरल पेंशन योजना की शुरूआत की है। इसमें वो सारे फीचर हैं जो इससे पहले वाले प्लान में नहीं थे। यानी आप 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है। यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।
 
यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपए यानी मंथली 4187 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। इसके अलावा यदि आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए क्योंकि आपको पैसे की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है। यदि आपको ये प्लान लेना है तो LIC की वेबसाइट या दफ्तर में जाकर इसकी पूरी डिटेल जरूर ले लें। ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »