19 Apr 2024, 10:20:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Youtube करेगा भारतीय E-commerce Platform SimSim का अधिग्रहण, इनको होगा फायदा..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2021 4:55PM | Updated Date: Jul 20 2021 6:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Youtube ने मंगलवार को E-commerce Platform SimSim का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है। कंपनी इसके जरिए भारत में छोटे व्यवसायों और खुदरा विक्रेताओं को नए ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इससे व्यूअर्स भी स्थानीय व्यवसायों के प्रोडक्ट्स देख और खरीद सकेंगे। हालांकि, लेनदेन की वित्तीय विवरण की जानकारी साझा नहीं की गई है। बता दें कि यह जानकारी गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट से मिली है। ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, यूट्यूब इस समय अपने प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स को Simsim ऑफर दिखाने पर काम कर रही है। सिमसिम के सह-संस्थापक अमित बगरिया, कुणाल सूरी और सौरभ वशिष्ठ ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि हमने सिमसिम प्लेटफॉर्म की शुरुआत भारत में छोटे व्यापारियों की मदद करने के लिए की थी। हमें खुशी है कि हम यूट्यूब और गूगल इकोसिस्टम का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा है कि वीडियो और क्रिएटर्स की मदद से हम छोटे व्यवसायों के प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाएंगे।

सिमसिस ऐप छोटे व्यवसायों और ग्राहकों को जोड़ने में मदद करता है। क्रिएटर्स स्थानीय व्यवसायों के उत्पादों से जुड़ी वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं, जिससे व्यूअर्स वीडियो देखकर सीधा ऐप से खरीद सकेंगे। वहीं, ये वीडियो हिंदी, तमिल और बंगाली भाषा में उपलब्ध हैं। Yotube चैप्टर फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग Algorithms तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे चैप्टर वीडियो में खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे। वर्तमान में क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के दौरान मैन्यूअली चैप्टर जोड़ने पड़ते हैं। Yotube ने पिछले साल टिक-टॉक को कड़ी टक्कर देने के लिए Yotube Shorts लॉन्च किया था। Yotube Shorts की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स शॉर्ट वीडियो बनाकर साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स Youtube के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स वीडियो को अपने हिसाब से एडिट भी कर सकेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »