25 Apr 2024, 06:39:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केन्‍द्र का एक और राहत पैकेज, वित्तमंत्री ने किया 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी का ऐलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 28 2021 4:27PM | Updated Date: Jun 28 2021 4:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना से बेहाल देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार ने आज बूस्टर पैकेज की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है, इस योजना के तहत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम), अन्य क्षेत्रों को बिना किसी गारंटी के कर्ज उपलब्ध कराया गया है।
 
वित्त मंत्री ने कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ लोन गारंटी स्कीम की घोषणा की है। कोरोना संकट के कारण उपजी आर्थिक चुनैतियों का सामना करने के लिए Covid-19 से प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस Stimulus Package के तहत हेल्थकेयर सेक्टर को 50,000 करोड़ और दूसरे सेक्टर्स के लिए 60,000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।-कोविड से प्रभावित सेक्टर के लिए 1।1 लाख करोड़ रुपए की लोन गारंटी स्कीम।
 
वित्त मंत्री ने 25 लाख छोटे कर्ज लेनदारों को निचली ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए नई योजना की घोषणा की। इसके तहत 1.25 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने पर्यटन क्षेत्र को राहत देने के उपायों की घोषणा की। ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख रुपये तक का कर्ज, पर्यटक गाइड को एक लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यात्रा प्रतिबंधों के समाप्त होने के बाद सरकार देश की यात्रा पर आने वाले पहले पांच लाख यात्रियों के लिये वीजा फीस से छूट देगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »