19 Apr 2024, 23:13:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Microsoft ने लॉन्‍च किया Windows 11, Gaming, Movies के शौकीनों के लिए है काफी कुछ नया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2021 4:01PM | Updated Date: Jun 25 2021 4:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Microsoft ने PC यूजर्स के लिए Windows Operating System में बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने आज यानी 24 जून 2021 को विंडोज का अपग्रेडेड वर्जन विंडोज 11 लॉन्च कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्‍ट ऑफिसर Panos Panay ने विंडोज का इतिहास बताने के बाद इसे लॉन्‍च किया। अगली पीढ़ी के ऑपरेटिंग सिस्‍टम (OS) विंडोज 11 में स्‍टार्ट मैन्‍यु सेंटर में आ गया है। कुछ ऐसा ही इसके लीक में भी दिखाया गया था। विंडोज 11 के डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें विजिट्स भी हैं। वहीं, डॉक बार को मैक्‍स की तरह बॉटम में दिया गया है। कहा जा रहा है कि विंडोज 11 से कंप्‍यूटर्स और लैपटॉप्‍स की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी। Windows 10 के यूजर्स के लिए Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपग्रेड के तौर पर मुफ्त उपलब्‍ध होगा।
 
Technology Company Microsoft ने 2015 के बाद यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया है। तब कंपनी ने Windows 10 लॉन्च किया था। यह  Operating System अब तक लॉन्च हुए सभी विंडोज  Operating System  के मुकाबले अलग है। इसके डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। Microsoft  ने बताया कि Operating System को 2021 के आखिर तक पर्सनल कंप्‍यूटर्स, लैपटॉप्‍स, टेबलेट्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है। नए Operating System के रोल आउट होते ही Dell, HP, Asus, लेनोवो जैसे ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स  के डिवाइसेज के लिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »