29 Mar 2024, 05:38:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब पेपर कार्टून में नहीं पैक होगा डाबर रेड पेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2021 5:27PM | Updated Date: Jun 24 2021 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने टूथपेस्ट ब्रांड डाबर रेड पेस्ट से पेपर कार्टन हटाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। डाबर ने आज रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर पेपर कार्टन से मुक्त डाबर रेड टूथपेस्ट के इस ईको-फ्रेंडली पैकेजिंग के पायलट पहल की घोषणा की। बाहरी कार्टन हटाने से बचने वाले कागज का उपयोग नोटबुक बनाने में किया जाएगा और चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के द्वारा यह कॉपियां जरूरतमंद बच्चों को मिलेंगी।
 
कंपनी के मार्केटिंग हेड (ओरल केयर)  हरकवल सिंह ने कहा, ‘‘इस प्रयास के साथ ही डाबर रेड पेस्ट ने एक यूनिक कैंपेन ‘‘ गिव अप द कार्टन, गिव मी अ फ्यूचर’’’ भी लॉन्च किया है। क्राई के साथ मिलकर कंपनी पेपर कार्टन हटाने के बाद जो भी कागज बचेगा, उसका उपयोग नोटबुक बनाने में करेगी, जो 1 लाख 20 हजार से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को बांटी जाएंगी। हमें उम्मीद है कि इस प्रयास के तहत हम सालभर में 150 टन कागज बचाने में सफल होंगे और पर्यावरण से कचरा दूर रख पाएंगे।’’
 
रिलायंस रिटेल के सीईओ-ग्रॉसरी दामोदर माल ने कहा, ‘’हम डाबर के साथ मिलकर एक स्मार्ट तरीके से काम करते हुए पेपर के उपयोग को कम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सुपरमार्केट और सुपर ऐप के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक जागरूक हैं और ऐसे पर्यावरण हितैषी प्रयासों को सहयोग देने के लिए तत्पर हैं। वे इस प्रयास का स्वागत करें। आज हमारे द्वारा किया जाने वाला छोटा सा प्रयास कल जाकर इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा।‘’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »