23 Apr 2024, 13:14:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एनसीडीईएक्स का औसत दैनिक कारोबार मई में तीन गुना बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2021 5:47PM | Updated Date: Jun 5 2021 5:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) का मई में औसत दैनिक कारोबार मूल्य (एडीटीवी) तीन गुना बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मई, 2020 में एनसीडीईएक्स का एडीटीवी 588 करोड़ रुपये रहा था। कृषि जिंस एक्सचेंज ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि कोविड-19 की पहली लहर के दौरान देशभर में लॉकडाउन से आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें पैदा हुई थीं।
 
सरसों वायदा अनुबंध में एडीटीवी मई में सालाना आधार पर 554 प्रतिशत बढ़ गया। वहीं चने में इसमें 398 प्रतिशत, रिफाइंड सोया तेल में 362 प्रतिशत तथा सोयाबीन में 202 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लॉजिस्टिक्स दिक्कतों के बावजूद एक्सचेंज ने मई में 46,400 टन जिंसों की आपूर्ति की, जो सालाना आधार पर 119 प्रतिशत की वृद्धि है। एनसीडीईएक्स के प्रमुख-कारोबार एवं उत्पाद कपिल देव ने कहा,''लॉकडाउन के दौरान कारोबार की ऊंची मात्रा से कृषि मूल्य श्रृंखला के भागीदारों का एक्सचेंज के प्रति एक मंच के रूप में भरोसे का पता चलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »