20 Apr 2024, 04:10:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में कारोबार को समेटेगा कोका कोला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 12:37AM | Updated Date: Jun 25 2019 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोका कोला ने भारत में अपने बॉटलिंग कारोबार को समेटने की तैयारी करने का फैसला लिया है। यह दिगगज कंपनी वैश्विक स्तर पर अपनी बॉटलिंग प्रक्रिया को रिफ्रैंचाइज करना चाहती है। भारत में कोका-कोला के सभी प्रोडकट्स की बॉटलिंग हिंदुस्तान कोका-कोला बीवरेज  करती है। विनिवेश के लिए इस दिग्गज कंपनी ने स्वतंत्र बॉटलिंग फ्रेंचाइजी से शुरूआती बातचीत में जुटी हुई है। कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी। उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही इस प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने यह प्लान लंबी अवधिक को ध्यान में रखते हुए बनाया है। पूरे देशभर में एचसीसीबी के कुल 18 प्लांट्स हैं।

इन प्लांट्स में भारतीय बाजार में पहुंचाये जाने वाले कुल कोका-कोला प्रोडकट्स की दो-तिहाई की बॉटलिंग इन्हीं 18 प्लांट्स पर होती है। इसके अतिरिक्त कंपनी के पास 13 स्वतंत बॉटलिंग पार्टनर्स भी हैं। हालांकि कोका कोला के एक प्रवक्ता ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं दी है। उन्होंने बस इतना कहा कि हमारी मौजूदा बॉटलिंग सिस्टम दुरुस्त तरीके से काम कर रही है। इसे लेकर भविष्य में हमारा कोई प्लान नहीं है। पिछले महीने ही कोका-कोला ने घोषणा किया था कि अफ्रीका में ब्रॉटलिंग रिफ्रेंचाइज प्लान को ड्रॉप कर दिया है। कंपनी ने कहा था कि फिलहाल हम इस कारोबार में अधिकतर स्टेक अपने पास ही रखेंगे। रजिस्ट्रार आॅफ कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, वित्त वर्ष 2018 तक एचसीसीबी को 9,082 करोड़ रुपये की रेवेन्यू जुटाने में कामयाब रही है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »