20 Apr 2024, 15:21:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

UPSC Prelims परीक्षा के लिए Center बदलने का आज आखिरी दिन, दूसरा चरण 26 July से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2021 5:46PM | Updated Date: Jul 19 2021 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। UPSC द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के संयुक्त रूप से होने वाले आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए Application Window आज, 19 July 2021 को बद कर दी जाएगी। आयोग के नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार UPSC Civil Services Exam 2021 के प्रिलिम्स चरण के लिए पहले से चुने गये परीक्षा केंद्र के शहर में संशोधन करना हैं और इसके लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को देना चाहिए कि अप्लीकेशन विंडो आज शाम 6 बजे तक ही खुली रहेगी। बता दें कि एग्जाम सेंटर परिवर्तन के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विडों 12 जुलाई को ओपेन हुई थी।
 
UPSC द्वारा सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के केंद्र में संशोधन के लिए जारी 9 जुलाई को जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार 12 जुलाई से 19 जुलाई तक पहले चरण के दौरान परीक्षा केंद्र में वांछित संशोधन नहीं कर पाएंगे, उन्हें 26 जुलाई से 30 जुलाई तक दूसरे चरण के दौरान एक और मौका दिया जाएगा।
 
UPSC के नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को उनके पसंद के केंद्र आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यदि किसी परीक्षा केंद्र के लिए निर्धारित सीटों की संख्या पूरी हो जाती है तो उम्मीदवारों को उनके दूसरे विकल्प के अनुसार आवंटन किया जाएगा। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के दौरान जिन केंद्रों पर सीटों की संख्या भर जाएगी, उसका विकल्प आवेदन के समय फॉर्म में नहीं मिलेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »